top of page

कल्पना का भाजपा पर अटैक, बोलीं- बहुरूपियों से पूछिए मणिपुर की बेटियां आदिवासी नहीं थी?

10 नव. 2024

2 min read

0

49

0


ree

TVT NEWS DESK


चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : झामुमो की स्टार प्रचारक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी हर जनसभा में सीधे भाजपा पर ही निशाना साध रही है. रविवार को पोटका में संजीब सरदार और खरसावां में दशरथ गगराई के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा पर खूब बरसीं .  


मणिपुर की आदिवासियों के मामले में भाजपा को घेरा

पोटका में संजीब सरदार के पक्ष में जन सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला. कल्पना सोरेन ने कहा भाजपा के लोग आदिवासियों को लेकर रोना गाना कर रहें हैं. झारखण्ड में घूम रहे बहुरूपियों से पूछिए क्या मणिपुर में जिन बेटियों की इज्जत उछाली गई क्या वे आदिवासी नहीं थीं. भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है उनकी नजर यहां जमीन के नीचे पड़ी खनिज संपदा से है. क्या मध्य प्रदेश में दलित के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ, क्या वह झारखंड का बेटा नहीं था. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को हंसदेव जंगल से बेदखल कर रहें हैं क्या आप झारखंड में ये स्थिति लाना चाहते हैं.

 

पिछड़ों का आरक्षण का फाइल गृह मंत्री के पास दब जाता है