top of page

शशिभूषण सामड चक्रधरपुर से हो सकते हैं भाजपा प्रत्याशी 

16 अक्टू. 2024

1 min read

0

5

0


ree

चक्रधरपुर: ​चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण ​साम​ड चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं. राजनीतिक ​गलियारों से खबर है कि शशिभूषण ​साम​ड चक्रधरपुर से भाजपा के प्रत्याशी बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं​. मालूम रहे​ की शशिभूषण ​साम​ड वर्ष 201​4 में ​झामुमो की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी​. लेकिन इसके बाद 2019 में झामुमो ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उनकी जगह झामुमो ने पूर्व विधायक सुखराम उराँव पर भरोसा किया. सुखराम उराँव झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़े. वहीं शशिभूषण सामड ने टिकट काटने पर झामुमो से बगावत कर ली और झाविमो की टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा में चुनाव लड़े. शशिभूषण सामड सुखराम उराँव से चुनाव हार गए थे. इसके बाद शशिभूषण सामड ने भाजपा का दामन थाम लिया. शशिभूषण सामड की ग्रामीण ईलाकों में अच्छी पकड़ बताई जाती है. वे जनता के बीच लोकप्रिय नेता भी हैं. चक्रधरपुर विस में भाजपा ग्रामीण ईलाकों में कमजोर है. इसलिए शशिभूषण सामड पर भाजपा चक्रधरपुर विधानसभा सीट से दांव खेल सकती है.  

16 अक्टू. 2024

1 min read

0

5

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page