
दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, रोशनी से जगमग, पर बारिश का असर, कई जिलों में येलो अलर्ट
सित. 22
1 min read
0
1
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड में दुर्गा पूजा प्रारंभ हो चुका है, सभी जगह बड़े-बड़े पंडाल तैयार हो चुके हैं, रोशनी से चारों तरफ जगमग है, लोगों का उत्साह चरम पर है पर बारिश इसमें खलल डालने जा रहा है.
झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. राज्यभर में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 और 25 सितंबर को राज्य के अलग- अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके मद्देनजर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 24 और 25 सितंबर दोनों ही दिन को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं 26 सितंबर को पूरे राज्य में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
कोल्हान में बारिश का दिखेगा असर
24 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 25 सितंबर को खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में जोरदार बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं, 25 सितंबर के आसपास एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बनने की आशंका है. बारिश का सबसे ज्यादा असर कोल्हान क्षेत्र में देखने को मिलेगा.











