
चैनपुर में 52 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
नव. 22
1 min read
1
151
0

संवाददाता
चैनपुर( CHAINPUR) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रेम नगर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 52 वर्षीय भीनसु गोप ने अपने ही घर में शॉल के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना के वक्त मृतक घर पर अकेला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का पता शाम करीब 5:00 बजे चला.
मृतक की भाभी राधा देवी ने बताया कि भीनसु गोप सुबह दिखाई दिए थे लेकिन उसके बाद काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले. बुलाने के लिए जब वह उन्हें देखने गईं और दरवाजा खोला तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया. राधा देवी ने बताया कि भीनसु गोप घर में अकेले रहते थे, लेकिन उनका खाना-पीना उनके (भाभी के) घर पर ही होता था. रोज की तरह सुबह उन्हें देखा गया था लेकिन दिन भर बाहर न आने पर उसे बुलाने गए थे. शव को फंदे से लटकता देख परिजनों ने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में शोक का माहौल है.











