top of page

जमशेदपुर से सारंडा में नक्सलियों से लड़ने आया था सीआरपीएफ जवान,ड्यूटी के दौरान कैसे हुई मौत? जानिए खबर में   

नव. 8

1 min read

0

1

0

ree

 

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के साथ दो दो हाथ के लिए तैनात सारंडा जंगल में एक और जवान शहीद हो गया. ताजा मामला है,मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 52 वर्षीय राजेश कुमार छोटानागरा के 193/एफ बटालियन के कैंप में ही मोर्चे पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान वे गश खाकर गिर पड़े. कैंप के साथी जवानों ने उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर लाकर भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीआरपीएफ जवान की मौत हर्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ हो सकेगा कि उनकी मौत किन कारणों से हुई है. बता दे की 193 बटालियन जमशेदपुर के मुसाबनी में तैनात हैं. लेकिन वर्तमान में सारंडा जंगल को नक्सली मुक्त बनाने के लिए तैनात थे. इस घटना के बाद से सीआरपीएफ के जवानों में शोक का लहर दौड़ गया.

नव. 8

1 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page