
प्यार की ऐसी सजा,जिसे सुन-देख कर कांप उठेगा कलेजा,हाथ जोड़ छोड़ने की लगाते रहे गुहार,पर बरसते रहे डंडे
नव. 3
2 min read
0
215
0

न्यूज डेस्क
पटना ( PATNA ) : 21वीं सदी में प्यार की सजा मुगलकाल या तालिबान अंदाज में दी जाए. तो इसकी कल्पना सभ्य समाज में रहने वाला कोई व्यक्ति नहीं कर सकता. इस दृश्य को देखना तो कल्पना से भी परे होगा. लेकिन ऐसी सजा आज भी कुछ तालिबान या मुगलकाल सोच वाले लोग दे रहे हैं. वह तो भला हो कि किसी सभ्य व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी और बगैर कोई समय गंवाएं पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमी और प्रेमिका को बचाया और सुरक्षित जगह ले गई.
गांव के स्वजातीय युवक से करती थी प्यार
घटना बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव क ी है. जहां एक लड़की अपने ही गांव के ही एक स्वजातीय युवक से प्यार करती थी, जो पेशे से चालक था. लेकिन इसकी भनक लड़की से परिवार को नहीं थी, इधर बेटी की शादी के लिए एक-दो नहीं तीन लड़के पसंद किया, लेकिन हर बार लड़की पिता के पसंद के लड़के को नकार देती थी, तब उसने अपने पिता और परिवार वालों को अपने प्यार की बात बताई, जिससे नाराज परिवार वालों ने उसी रात लड़की को घर से निकाल दिया. अंघेरे में घर से निकाले जाने के बाद लड़की अपने प्रेमी को बुला कर सके साथ जा रही थी कि गांव वालों ने दोनों को रोका और जम कर पिटाई शुरू कर दी.

पेड़ से युवक को बांधा और लड़की की पिटाई
गांव वालों की पिटाई से लड़की बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, तब युवक अपनी प्रेमिका क े शरीर पर गिर कर बचाने का भरसक प्रयास किया, बार-बार गांववालों से रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन गांव वाले युवक को ही पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया और फिर बेहोश लड़की की पिटाई करने लगे. इसी बीच गांव के ही किसी ने तत्काल पुलिस को फोन को बुला लिया, फिर पुलिस गांव वालों के चंगुल से बचा कर दोनों को थाने ले आई और सदर स्पताल में इलाज करा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों की ओर से आवेदन की प्रतीक्षा कर रही है, ताकि आरोपी गांव वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकें.
पिटाई का वीडियो वायरल
लड़के और लड़की की पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया. जो काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, सारा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां राजेश्वर कुमार नाम का लड़का बाहर रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. इंस्टाग्राम पर अपनी रील बनाकर डाला करता था. उसके रील को उसी के गांव की रहने वाली एक लड़की ने देखा और उसे अपना दिल दे बैठी. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और दोंनो ने एक दूसरे के साथ जीने मारने की कसमें खा लीं. इसी बीच लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी तय कर दी लेकिन, लड़की ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.जिससे नाराज होकर परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था.











