
अंधेरी रात में,काली मंदिर में हुई एक अनोखी शादी, सुबह मिली जानकारी, तो हैरान रह गए सभी, पढ़िए खबर ...आप भी हो जाएंगे हैरान
25 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
0
252
0

न्यूज डेस्क
पटना ( PATNA) : बिहार के सुपौल जिले में पिछले मंगलवार को एक ऐसी शादी हुई, जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया. यहां एक ऐसे प्यार का मामला सामने आया, जो अनोखी शादी में बदल गया, जिसे ना हमारा समाज अनुमति देता है और ना परिवार स्वीकार करता है और ना ही हमारे देश का कानून ऐसी विवाह को मान्यता देता है.

गैस चूल्हे की अग्नि को साक्षी मान कर लिए सात फेरे
सुपौल के त्रिवेणीगंज में एक मॉल में दो युवतियां एक साथ काम करती थी और पास में ही किराए के एक मकान में एक कमरे में रहती भी थी. जिससे दोनों के बीच दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि वह प्यार में बदल गया. फिर एक दिन दोनों ने जीवन भर एक साथ जीनें की कसमें खा ली. बीते मंगलवार 23 दिसंबर, 2025 की देर रात दोनों युवतियां त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित काली मंदिर पहुंचीं, जहां दोनों युवतियों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. शादी के दौरान दोनों ने गैस चूल्हे की अग्नि को साक्षी मान कर के चारों ओर सात फेरे लिए. दूसरे दिन सुबह बुधवार 24 दिसंबर, 2025 सुबह जब वे शादी के बाद अपने कमरे पर लौटीं, तो इसकी जानकारी मोहल्ले में धीरे-धीरे फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी. धीरे-धीरे मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया और वीडियो वायरल होने लगा.
दोनों युवतियों को लड़कों में नहीं है कोई दिलचस्पी
दोनों नवविवाहिता युवतियों में एक का नाम पूजा गुप्ता है और दूसरी का नाम काजल कुमारी है. दोनों मधेपुरा जिले के रहने वाली है. पूजा मुरलीगंज गोशाला चौक वार्ड 8 निवासी संतोष गुप्ता की बेटी है.जबकि काजल शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड 1 निवासी शंभू यादव की बेटी है. इस विवाह में पूजा गुप्ता ने दूल्हा यानि पति है,जबकि जबकि काजल कुमारी दुल्हन यानि पत्नी बनी है. दोनों युवतियों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका रिश्ता पूरी तरह भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है. इस अनोखी शादी को लेकर स्थानीय लोगों में अलग-अलग चर्चा है.











