top of page

श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू का जोरदार विरोध प्रदर्शन, श्रम कोड की जलाई गई प्रतियां

नव. 24

1 min read

0

1

0

ree

संवाददाता

बोकारो ( BOKARO ) :  देश में श्रम संहिता लागू किए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया सेंट्रल कॉन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू ) ने सोमवार को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया. ऐक्टू से जुड़े असंगठित मजदूरों ने कारगली गेट स्थित गांधी मूर्ती के पास श्रम कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर श्रम कोड की प्रतियां जलाई. श्रम कोड की अधिसूचना वापस लो. श्रम कानूनों को लागू करो, कंपनियों से यारी देश गद्दारी नहीं चलेगी के ज़ोरदार नारों के साथ गांधी मूर्ती के पास सभा की गई.

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि श्रम कोड लागू कर केंद्र सरकार ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. देश के 70 प्रतिशत औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूर अब मालिकों के दादागिरी से तबाह हो जाएंगे. चार श्रम संहिता देश के मजदूर वर्ग के लिए काला कोड है. इसके खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार से चारों श्रम संहितावों को रद्द कर सभी पुराने श्रम कानूनों को लागू नहीं करती है.

माले नेता पंचानन मंडल ने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन पूरी तरह मालिकों के पक्ष में किया गया यह मजदूर वर्ग के साथ विश्वास घात और बेमानी है.

छात्र नेता राज केवट ने कहा कि  चार श्रम संहिता पूरी तरह से मजदूरों को गुलाम बनाने वाला दस्तावेज है. शब्दों के मकड़जाल वाला श्रम कोड को लागू नहीं होने दिया जाएगा.

 विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में लखन लाल नायक, मकबूल अंसारी, जीतन केवट शब्बीर अंसारी, नौशाद अंसारी, डोमन केवट, सोहन पासवान सोहन, रतनलाल मांझी, जीतन करमाली आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

नव. 24

1 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page