
52 साल बाद महिला क्रिकेट टीम 52 रन से जीत कर बनीं विश्व विजेता, पैसों की बरसात
नव. 3
2 min read
0
1
0

न्यूज डेस्क
मुबंई ( MUMBAI) : महिला विश्व क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता है. मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विजेता बनी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ. इससे पहले दो बार 2005 व 2017 में भारतीय टीम फाइनल में गई थी, लेकिन दोनों बार हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन तीसरी कोशिश में भारत को सफलता मिली.
25 साल बाद महिला क्रिकेट में कोई नई टीम विजेता
भारत चौथा देश है जिसने महिला वर्ल्ड कप जीता है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने ऐसा कमाल किया. वहीं 25 साल बाद महिला क्रिकेट में कोई नई टीम विजेता बनी है. सबसे पहले इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप जीता फिर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना. साल 2000 में न्यूजीलैंड तीसरी टीम थी जिसने महिला वर्ल्ड कप जीता था. अब भारत ने 2025 में यह खिताब अपने नाम किया. इस बार एक समय वह सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर था लेकिन चौथे नंबर पर रहते हुए उसने अंतिम-4 में जगह बनाई. यहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा और खिताबी मुकाबले में दाखिला लिया था.
भारतीय महिला टीम पर पैसों की बरसात
आईसीसी ने इस बार मेंस वनडे वर्ल्ड कप से भी अधिक रखा प्राइज मनी रखा. महिला वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी में 297 प्रतिशत इजाफा किया गया औ र चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया को आईसीसी से 4.46 मिलियन डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपये) मिले, जबकि रनर अप रहने वाली साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 125 करोड़ का बोनस देने का वादा किया है, जो पुरुष टीम को टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर मिला था. अब महिला टीम इंडिया को बीसीसीआई 125 करोड़ की रकम देगी.











