top of page

आरक्षण पर आर-पार : सोनुआ स्टेशन पर होगा ऐतिहासिक रेल चक्का जाम, 20 हजार लोग होंगे शामिल

सित. 19

3 min read

0

72

0

ree

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन में 20 सितम्बर को बड़ा रेल चक्का जाम होगा. इसकी जानकारी आन्दोलन कर रहे कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन सोनुआ संयोजक सह युवा आंदोलनकारी अमित महतो ने दी है. अमित महतो ने पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में प्रेस कोंफ्रेंस कर जानकरी दी है कि कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में आगामी 20 सितम्बर को सोनुआ में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि इस आंदोलन में सोनुआ, मनोहरपुर, बंदगाँव और चक्रधरपुर के 100 से अधिक कुड़मी गाँवों से करीब 20 हज़ार लोग शामिल होंगे.

 

इतना ही नहीं रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में भी समाज के लोग रेल चक्का जाम करेंगे. लेकिन सबसे बड़ा और मुख्य रेल चक्का जाम का कार्यक्रम सोनुआ में होगा जिसमें हजारों कुड़मी समाज के लोग शामिल होंगे. अमित महतो ने कहा कि कुड़मी समाज पिछले 75 साल से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. 75 साल पहले जो कुड़मी समाज आदिवासी वर्ग में आता था उसे पुनः आदिवासी का दर्जा लेने के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ रहा है. तमाम सरकारें नेता मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब हक नहीं मिल रहा तो उन्हें मजबूरन अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है.

 

आदिवासी-कुड़मी भाई-भाई, दुश्मन की नजर से ना देंखे

अमित महतो ने मौजूदा आदिवासी समाज द्वारा उनके कुड़मी समाज के आन्दोलन का विरोध करने के मामले में कहा कि अन्य मौजूदा आदिवासी समाज कुड़मी समाज को दुश्मन की नजर से ना देखें वे सभी आपस में भाई हैं और कोई भी भाई अपने भाई का हक और अधिकार पर कब्ज़ा करने का काम नहीं करेगा. कुड़मी समाज मौजूदा आदिवासी समाज के विकास में कभी ना बाधक बनने का काम ना किया है और ना ही करेगा. अमित महतो ने साफ़ किया है कि समाज की इस मांग पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे झारखण्ड में आर्थिक नाकेबंदी होगी. रेल सड़क मार्ग से कोयला लोहा स्टील का परिवहन ठप्प कर दिया जायेगा.

 

ree

अनुमंडल पदाधिकारी और डीआरएम के बीच बैठक

सोनुआ में प्रस्तावित रेल टेका आंदोलन को लेकर प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच हुई बैठक सफल रही. शुक्रवार को सोनुआ आंदोलन संयोजक मंडली और आदिवासी कुड़मी समाज के पदाधिकारियों ने एसडीएम श्रुति राजलक्ष्मी और डीआरएम तरुण हुरिया के साथ बैठक की. इस दौरान आंदोलनकारियों ने आश्वासन दिया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा.

 बैठक में आंदोलनकारियों ने माँग रखी कि आंदोलन के दिन सोनुआ स्टेशन और आसपास के सभी वाइन शॉप बंद रखे जाएँ. साथ ही प्रशासन से आग्रह किया गया कि आंदोलन में शामिल किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर FIR दर्ज या गिरफ्तारी न की जाए.