
मतदाता सूची में पारदर्शिता के लिए सभी राजनीतिक दल को प्रत्येक बूथ में बीएलए नियुक्त करने का निर्देश
नव. 24
1 min read
0
18
0

संवाददाता
चाईबासा( CHAIBASA) : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , चाईबासा सह अनुमण्डल पदाधिकारी सदर संदीप अनुराग टोपनो ने सोमवार शाम को कार्यालय वेश्म में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय तथा राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर बैठक किया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि बीएलए की नियुक्ति इसलिए जरूरी है, ताकि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को और भी पारदर्शी बनाया जा सके. उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों एवं इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता तथा विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट बीएलए नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है. जिससे किसी प्रकार की विसंगति को संज्ञान में लाया जा सके एवं राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता हो सके. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी मतदान केन्द्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर करते हुए तत्संबंधी सूची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बीएलए नियुक्ति की प्रपत्र सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया है. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस से त्रिशानु रॉय , बसपा से जेम्स हेम्ब्रम , भाजपा से रंजन प्रसाद , झामुमो से इकबाल अहमद , राजद से शशिकांत ठाकुर उपस्थित थे.











