top of page

चांडिल के आस्था वैली में चल रहा था शराब का अवैध फैक्ट्री, पुलिस का छापा,संचालक गिरफ्तार भारी मात्रा में शराब बरामद

सित. 19

2 min read

0

1

0

ree

न्यूज डेस्क

सरायकेला-खरसावां ( SARAIKELA-KHARSAVAN) : जिला पुलिस ने चांडिल के कपाली में एक अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त किया है. फैक्ट्री का संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के पुलिस अधीक्षक आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पूरे जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उक्त क्रम में गुरूवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने चांडिल के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में कपाली ओपी के तमुलिया स्थित आस्था वैली में छापेमारी की. जहां अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप, उम्र- 27 वर्ष, पिता- रघुनाथ गोप, पता- जवाहर नगर, रोड़ नंबर- 14, क्रॉस रोड़ नंबर- 03, थाना- आजादनगर, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब का फैक्ट्री संचालन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और परिवहन में शामिल स्कार्पियो कार संख्या- JH05DF 8055 पर लोड़ कुल- 06 कार्टून (72 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब, स्वीफ्ट कार (A/F) पर लोड़ कुल- 04 कार्टून (48 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब एवं टाटा इंडिगो कार संख्या- JH05BU 2775 पर लोड़ कुल- 07 कार्टून (153 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.



ree

गिरफ्तार अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप की निशानदेही पर आस्था वैली, B/26 में किराये के डुप्लेक्स में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए डुप्लेक्स के अंदर कार्टून में पैक कर बिक्री हेतु रखे कुल- 09 कार्टून (312 पीस) एवं जार में पैकिंग हेतु रखे कुल- 60 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (बरामद नकली शराब की कुल मात्रा- 585 पीस/267.63 लीटर) सहित नकली अंग्रेजी शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्प्रीट, झारखण्ड सरकार का मोनोग्राम, विभिन्न ब्रांड के लेबल, स्टीकर, कांच एवं प्लास्टीक का बोतल, बोतल का ढक्कन एवं अन्य समान सहित डुप्लेक्स की तलाशी लेने पर गिरफ्तार अभियुक्त के कमरे में पलंग के सिरहाने रखे 01 देशी कट्टा एवं 05 जिंदा गोली  बरामद कर विधिवत जप्त किया गया. गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए यहां पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नकली अंग्रेजी शराब का तैयार कर उसे सरायकेला-खरसावॉ एवं जमशेदपुर जिला के अलग-अलग होटल / ढाबों एवं दुकानों में बिक्री करने की योजना थी. इस संबंध में  चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 146/25, दिनांक- 19.09.2025, धारा- 318(4)/341(2)/336(3)/338/340(2)/274/275 BNS- 2023, 47(a)/47(d)/ 47(f)/52(a) Excise Act & 25(1-b)a/26/35 Arms Act दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. उक्त नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के मिनी फैक्ट्री को संचालित करने में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

 

 

सित. 19

2 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page