
मालवाहक वाहन में हो रहा था पशु तस्करी, पुलिस ने छापामारी कर पकड़ा, ओडिशा के दो व्यक्ति गिरफ्तार
दिस. 4
1 min read
0
8
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोकलो रोड इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक मालवाहक पिकअप वाहन और उस पर लदे 7 भैंस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा वाहन पर लादकर भैंसों को टोकलो रोड से चक्रधरपुर बाजार की ओर ले जाया जा रहा है.
सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, सब इंस्प ेक्टर प्यारे हसन, सुनील कुमार पांडेय, अंजारुल हक, दिलीप कुमार और एएसआई बीरबल चौबे द्वारा टोकलो रोड में शीतला मंदिर के पास छापेमारी की गई. जहां पिकअप वाहन और उस पर लादे गए सात भैंस को जब्त किया गया.
जिन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उनमें 35 वर्षीय विजय मल्लिक और 20 वर्षीय विभव प्रसाद साहू शामिल हैं. दोनों ओड़िशा के जाजपुर जिला अंतर्गत खयराबाद, थाना पानीकुई के रहने वाले हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश ने कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इलाके में गो वंशीय पशुओं की तस्करी चलने नहीं दी जाएगी.











