
भाजपा से टिकट फाइनल होते ही शशिभूषण को बधाई देने वालों का लगा तांता, कहा चक्रधरपुर को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त शासन देना मेरा लक्ष्य (VIDEO)
19 अक्टू. 2024
2 min read
0
250
0
चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR): चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशि भूषण सामड SHASHIBHUSHAN SAMAD को भाजपा BJP के द्वारा चक्रध रपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट TICKET FINAL दिए जाने के बाद उनके आवास में उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनके समर्थक और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी.

भाजपा के द्वारा उन्हें चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर शशि भूषण सामड ने भाजपा के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें देश की सबसे बड़ी राष्ट्रिय पार्टी भाजपा ने चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है उस आशा और विश्वास पर वह खरा उतरेंगे और चक्रधरपुर विधानसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में देंगे. ताकि झारखंड में एक मजबूत एनडीए की सरकार बने और झारखंड राज्य का विकास हो.

उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी की वह चक्रधरपुर के सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करें इसके लिए वे हर सरकारी कार्यालय जाएंगे और कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा की चक्रधरपुर की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन प्रशासन दिलाना उनका लक्ष्य है. जनता को सरकारी लाभ मिले इसका वह पूरा ध्यान रखेंगे.

समाज के अंतिम पायदान में खड़े हर एक गरीब का उत्थान हो इस उद्देश्य के साथ वह चुनाव मैदान में खड़े हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भारी से भारी मतों से उन्हें जिताने जा रही है.






