top of page

बी से बीड़ी, बी से बिहार और सुलगने लगा सियासी गलियारा ,किसने जलाई बीड़ी ? जानिए खबर में

3 घंटे पहले

2 min read

0

49

0




न्यूज डेस्क


रांची ( RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने का मामला बिहार में अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बीडी ( पोस्ट) ने फिर से बिहार में सियासी गलियारे को सुलगा दिया. बिहार की तुलना बीड़ी से करने के मामले को लेकर फिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बड़ा बवाल मच गया है. बीड़ी और बिहार मामले में भी भाजपा के निशाने पर कांग्रेस ही है.    

 दरअसल, केरल कांग्रेस ईकाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया था, "Bidis and Bihar start with B..." यानी "बीड़ी और बिहार 'B' से शुरू होते हैं". मतलब साफ है बी से बीड़ी और बी से बिहार लिखा गया है और बिहार की तुलना बीड़ी से की गई है. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल भी होने गया. बिहार के लोगों ने इस पोस्ट को खूब वायरल करना शुरू कर दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उसके बाद भाजपा ने भी केरल कांग्रेस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा. 

बिहारियों की तुलना बीड़ी से – भाजपा

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर अपनी मानसिकता को उजागर कर दिया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी बिहारियों की तुलना बीड़ी से कर रही है? क्या यह बिहार के गरीबों और मेहनतकश लोगों का अपमान नहीं है? दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह टिप्पणी पूरे बिहार का अपमान है और जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार अपनी सोच और मानसिकता को जाहिर कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह वही पार्टी है जो खुद को गरीबों की हितैषी बताती है, लेकिन हर बार गरीब, मेहनतकश और पिछड़े राज्यों का ही अपमान करती है? 

 

 

 

 

3 घंटे पहले

2 min read

0

49

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page