
बांगलादेशी घुसपैठिए झामुमो का वोट बैंक, उलगुलान जैसी नई क्रांति की जरूरत – शिवराज
4 नव. 2024
2 मिनट का लेख
0
8
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झारखंड की खिजरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार पाहन के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन सरकार ने वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. पूरे प्रदेश को लूट लिया है. यहां, नेताओं मंत्रियों के घरों से पैसों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं और झारखंड की जनता त्राही-त्राही कर रही है. जेएमएम ने झारखंड को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और यही वजह है कि अब झारखंड की जनता ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ही सुशासन स्थापित करेगी.
झारखंड में नई क्रांति की जरूरत है
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अगर झारखंड को बचाना है तो एक नई क्रांति करनी पड़ेगी. ये वो धरती है जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार और अन्याय के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका था और अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे. उनके नाम से अंग्रेज काँपते थे. अंग्रेज भी अत्याचार, अन्याय और शोषण करते थे और आज जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भी शोषण की अति हो गई है. यहां बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं, विदेशी घुसपैठिए यहां आ रहे हैं, बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं और जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं रूबीका, अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या की जा रही है. झारखंड की धरती संकट में है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही इन विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. हमारे रोजगार छिन रहे हैं, हमारा सम्मान छिन रहा है, इसलिए क्रांति की नई शुरुआत करनी पड़ेगी. 'उलगुलान' भगवान बिरसा मुंडा जी ने जिसका बिगुल फूंका था. यहां भी अब 'उलगुलान' की जरूरत है, एक नई क्रांति की जरूरत है.











