
ठंड से रहे सतर्क, राज्य में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी, 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरेगा तापमान
4 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
1
101
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, जहां शुष्क मौसम के बीच ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम के बाद कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम केंद्र रांची ने अगले दो दिनों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला के लिए अलर्ट है. इन जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे लो गों को ठंड से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
झारखंड में कई जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, गुमला का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा हजारीबाग में 9 और डाल्टनगंज में 9.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. रांची के न्यूनतम पारे में भी पिछले तीन-चार दिनों में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, जो 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
मौसम केंद्र के अनुसार, 6 दिसंबर तक न्यूनतम पारा में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है. 6 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय धुंध और कोहरा देखने को मिलेगा. 8 दिसंबर तक सर्दी सताएगी, इसलिए लोगों को ऊनी कपड़े पहनने, गुनगुना पानी पीने और खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाने की सलाह दी गई है.झारखंड में उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से ठंड बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हुई, जिसमें सबसे अधिक 1.0 मिलीमीटर बारिश खूंटी के अड़की में दर्ज की गई. इस दौरान, खूंटी में न्यूनतम तापमान 9.4°C रहा, जबकि चाईबासा में अधिकतम तापमान 29.4°C रिकॉर्ड किया गया.











