top of page

भीम आर्मी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव का मनाया महापरिनिर्वाण दिवस, जर्जर अवस्था में बाबा की प्रतिमा की

दिस. 6

2 min read

0

24

0

ree

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में सम्मान के साथ मनाई गई, इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर भीम आर्मी के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष विप्लव तांती और शेखर मुखी मौजूद थे.

 

दोनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके महान योगदान को याद किया और समाज को संगठित, सशक्त एवं जागरूक बनाने का संकल्प लिया. विप्लव तांती ने कहा कि देश आज भी डॉ अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मार्गदर्शन पर चल रहा है, लेकिन अफसोस की बात है कि उनके ही नाम पर स्थापित प्रतिमाओं और चबूतरों की स्थिति दयनीय बनी हुई है.