
BIG BREAKING: इनामी जोनल कमांडर समेत 9 उग्रवादियों-नक्सलियों का एक साथ सरेंडर, भारी मात्रा में हथियार भी सौंपे
5 दिन पहले
2 min read
0
96
0

रांची डेस्क
लातेहार ( LATEHAR) : नक्सल उन्मूलन अभियान में झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड जन मुक्ति परिषद(JJMP) के सुप्रीमो समेत 9 उग्रवादियों ने लातेहार पुलिस के सामने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से पांच नक्सली इनामी भी हैं. इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के एक साथ आत्मसमर्पण करने की यह पहली घटना है. आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी पुलिस को सौंपे. नक्सलियों ने पुलिस के सामने 5 एके-47 राइफल समेत कुल 12 हथियार भी जमा किए हैं.
5-5 लाख का इनामी जोनल और सब जोनल कमांडर का सरेंडर
सरेंडर करने वालों में सबसे बड़ा नाम जोनल कमांडर रविंद्र यादव का है, जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम था. उसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज थे. उसने आत्मसमर्पण के समय दो एके-47 राइफल, तीन अन्य राइफलें और 1241 कारतूस पुलिस को सौंपे. इसके अलावा सब-जोनल कमांडर अखिलेश रविंद्र यादव, जो 10 मामलों में वांछित था और जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने भी एक एके-47 और 256 कारतूस के साथ हथियार डाले. सब-जोनल कमांडर बलदेव गंझू (पांच लाख इनामी, नौ मामले दर्ज), मुकेश राम यादव (पांच लाख इनामी, 21 मामले दर्ज) औ र पवन उर्फ राम प्रसाद (तीन लाख इनामी, तीन मामले दर्ज, एक राइफल बरामद) ने भी आत्मसमर्पण किया.
पुलिस के अनुसार एरिया कमांडरों में ध्रुव (तीन मामले दर्ज, एक राइफल), विजय यादव (दो मामले दर्ज, एक राइफल), श्रवण सिंह (दो मामले दर्ज, एक एके-47, एक राइफल और 131 राउंड कारतूस) और मुकेश गंझू (दो मामले दर्ज, एक एके-47, एक राइफल और 154 राउंड कारतूस) ने पुलिस के सामने सरेंडर किया.
सरेंडर करने वाले उग्रवादियों-नक्सलियों का स्वागत
सीआरपीएफ आईजी साकेत कुमार सिंह, आईजी अभियान माइकल राज एस,पलामू आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी नौशाद आलम, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह, उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने संयुक्त रूप से सभी सरेंडर करने वाले उग्रवादियों और नक्सलियों का माला पहना कर मुख्य धारा में स्वागत किया.