top of page

BIG BREAKING : पंजाब से पटना जा रहा था कंटेनर, पुलिस ने की जांच तो मिला एक करोड़ का शराब, चालक गिरफ्तार  

सित. 12

2 min read

0

63

0

ree

 

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : झारखंड के सिमडेगा जिला पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस को अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी में  सफलता मिली है. जांच के दौरान एक बंद कंटेनर वाहन से पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की चालीस हजार बोतल अवैध शराब को जप्त किया गया.

 

ree

खलासी फरार, चालक गिरफ्तार

पंजाब से उड़ीसा के राउरकेला और झारखंड के सिमडेगा के रास्ते से एक बंद कंटेनर वाहन में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पटना (बिहार) ले जाया जा रहा था. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सिमडेगा के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिमडेगा, थाना प्रभारी कोलेबिरा एवं अन्य पदाधिकारियों की  एक टीम का गठन किया. टीम के द्वारा उक्त वाहन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था, अंततः पीछा करते हुए टीम के द्वारा रॉची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर ग्राम- बीरू, पुलिस कैम्प के समीप अवैध शराब से लदे कंटेनर वाहन को रोका गया. जैसे ही वाहन को रोका गया वाहन का सहचालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया. वाहन में लदे शराब के संबंध में पूछने और कागजात की मांग करने पर किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा फर्जी चलान बिल प्रस्तूत किया गया जो कपास का था. वाहन के चालक गिन्दर सिंह, उम्र-करीब 50 वर्ष, पिता- नछत्र सिंह, सा0- ग्राम- निधनवाला, थाना- सदर, जिला- मोगा, पंजाब को गिरफ्तार किया गया. वाहन की तलाशी लेने पर कंटेनर से भारी मात्रा में 1115 एक हजार एक सौ पन्द्रह पेटी में कुल 40052 चालीस हजार बावन बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ रूपये से अधिक है,  जिसे विधिवत जप्त किया गया. वाहन चालक ने अपना दोष कबूल करते हुए बतलाये कि, ये उक्त अवैध शराब के खेप को पंजाब से पटना ले जा रहे थे. वाहन से फर्जी चलान बिल भी प्राप्त हुआ जो कपास का है. 

उक्त के संबंध में सिमडेगा थाना काण्ड सं0- 103/25, दिनांक- 12.09.25 धारा- 318(4)/338/336(3) भारतीय न्याय संहिता एवं 47(ए)/52/55 अबकारी अधिनियम 1915 के तहत् काण्ड दर्ज किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

 

 

 

सित. 12

2 min read

0

63

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page