top of page

BIG BREAKING : दुमका के सहायक प्राध्यापक को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट,15 लाख रू0 की ठगी

नव. 28

1 min read

1

230

0

ree

आगस्टीन हेम्बरम

दुमका ( DUMKA) : साइबर अपराधियों ने दुमका के एसपी महिला महाविद्यालय  के सहायक प्राध्यापक अभिनाश शरण को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और अपने  चंगुल में फंसा लिया,फिर गिरफ्तारी का डर दिखा कर ₹ 15 लाख रू0 की ठगी कर ली. पीड़ित ने इस बाबत दुमका नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है,इस मामले में नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है

क्या है मामला

8941821365 से फोन कर डरा धमकाकर  उनके आधार संख्या का उपयोग करके एयरटेल कंपनी का सिम नंबर 7738941379 खरीदा गया.जिसका उपयोग ग़लत कार्य में किया गया. जिस कारण मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज किया है.दर्ज मामला के आधार पर  क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया जाए? फोन करने वाली ने अपने आपको तराय का कर्मचारी बताया और अपना नाम हर्षिका शर्मा बताया. हर्षिका शर्मा ने मुंबई पुलिस मुख्यालय को फोन मिलाया फोन लगाते ही बात व्हाट्सएप कॉल में तब्दील हो गया, जिसका नम्बर 7002819076 है. वहां से पता चला कि अविनाश शरण ने किसी नरेश गोयल के साथ मनी लांड्रिंग केस में संलिप्त था.बताया जा रहा है कि लगातार चार दिनों तक उनपर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक होने के लिए उन्हें और उनके बच्चों को पुलिस हिरासत में लेने की धमकी गई, संपत्ति की जांच के लिए मुंबई ना जाने की स्थिति में ₹ 15 लाख जमा करने के लिए दबाव बनाया गया. जानकारी के अनुसार लगातार अत्यधिक दबाव के कारण अपनी बच्चों की सुरक्षा के लिए ₹15 लाख बताया गया. पास बुक खाता एसएमडी सुकन्या इंवेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड के डिब्रूगढ़ यस बैंक में आरटीजी द्वारा जमा कराया गया.

 

नव. 28

1 min read

1

230

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page