
BIG BREAKING : सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, पूरे इलाके को जवानों ने घेरा
2 दिन पहले
2 min read
0
73
0

पलामू ( PALAMU ) : झारखंड के पलामू जिले में मनातू थाना क्षेत्र के केदल इलाके में देर रात लगभग 12:30 बजे सुरक्षा बल के जवानों और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई, इस फायरिंग सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान को डालटनगंज के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
10 लाख के इनामी जोनल कमांडर को पकड़ने गई थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी (TSPC) का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू अपने गांव केदल करमा पर्व पर आने वाला है. शशिकांत पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इसी सूचना पर पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया. जैसे ही पुलिस टीम गांव के करीब पहुंची, नक्सलियों को इसकी खबर लग गई. शशिकांत गंझू और उसके दस्ते ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने संतन कुमार और सुनील राम नामक दो जवानों को मृत घोषित कर दिया. इनमें से एक जवान पलामू एएसपी का अंगरक्षक था.
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बल के जवानों ने घेरा
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. आसपास के गांवों में भी सख्त निगरानी रखी जा रही है.