top of page

BIG BREAKING : सारंडा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़,10 लाख का इनामी कमांडर ढ़ेर दो शहीद जवानों का लिया बदला

7 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

84

0

जयकुमार

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : प0 सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना रेलापराल के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों के दस लाख के इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ आपटन को मार गिराया है. जवानों ने मृत नक्सली कमांडर का शव बरामद कर लिया है. जोनल कमांडर को मार कर जवानों ने चार दिन पहले दो जवानों के शहादत का बदला भी ले लिया.

कोल्हान और सारंडा जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़

चाईबासा एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल जब रेलापराल इलाके में पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. जिसमें जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ आपटन मारा गया. सुरक्षा बलों को भारी पड़ा देख अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहे. घटनास्थल से कमांडर का शव और भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.

 

एरिया कमांडर के बाद जोनल कमांडर ढ़ेर

गौरतलब है कि 13 अगस्त को भी चाईबासा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी एरिया कमांडर अरुण मारा गया था. वहां से एक एसएलआर, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया था.

 पलामू में शहीद दो जवानों का लिया बदला

पलामू में 3 सितंबर को टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे, उस समय सुरक्षा बल के जवान टीएसपीसी के 10 लाख रुपए का इनामी जोनल कमांडर शशि कांत गंझू को पकड़ने गई थी, सुरक्षा बल के जवान जैसे ही गांव में दाखिल हुए, पहले से घात लगाए उग्रवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. उनका भी बदला जवानों ने ले लिया.

7 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

84

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page