top of page

BIG BREAKING : गुरूजी का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा, मंगलवार को नेमरा में होगा अंतिम संस्कार, देंखें तस्वीरों के साथ  

अग. 4

1 min read

0

264

0

ree

 

रांची डेस्क

रांची  ( RANCHI ) ; दिवंगत शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर देर शाम रांची पहुंचा, रांची एयरपोर्ट से मोहराबादी आवास में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा, जहां लोग गुरूजी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे, कल मंगववार को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. एयरपोर्ट पर मोहराबादी आवास तक फूलों से सजी एक वाहन में रख कर ले जाया गया,


ree

वाहन में सीएम हेमंत सोरेन खुद बैठे थे. वाहन के पीछे बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे,


ree

वहीं एयरपोर्ट से हीनू चौक,बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज, रातू रोड चौक तक सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग गुरूजी के का अंतिम दर्शन के लिए घंटों खड़े रहे.



ree

सड़क के दोनों किनारे उमड़ा जन सैलाब


ree


अंतिम दर्शन के लिए सड़क के किनारे आमलोग




ree

 

इसके पूर्व दिल्ली गंगाराम अस्पताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में दिवंगत गुरूजी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी.


ree

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूजी के निधन की खबर सुनकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और गुरूजी को अपनी श्रद्धांजलि दी.

ree

पीएम ने मौजूद सीएम हेमंत सोरेन को सीने से लगाकर ढ़ाढ़स बंधाया वहीं कल्पना सोरेन के सिर हाथ रखकर हिम्मत दी.


ree

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी भी गुरूजी के निधन की खबर सुनकर स्पताल पहुंचे और गुरूजी को श्रद्धांजलि दी.

ree

राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को गले लगाकर उनके दुख की घड़ी में संवदना प्रकट करते हुए गले से लगाया और हिम्मत दी.

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page