
BIG BREAKING : गुरूजी का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा, मंगलवार को नेमरा में होगा अंतिम संस्कार, देंखें तस्वीरों के साथ
अग. 4
1 min read
0
264
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) ; दिवंगत शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर देर शाम रांची पहुंचा, रांची एयरपोर्ट से मोहराबादी आवास में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा, जहां लोग गुरूजी का अंतिम दर्शन कर सकेंगे, कल मंगववार को उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. एयरपोर्ट पर मोहराबादी आवास तक फूलों से सजी एक वाहन में रख कर ले जाया गया,

वाहन में सीएम हेमंत सोरेन खुद बैठे थे. वाहन के पीछे बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे,

वहीं एयरपोर्ट से हीनू चौक,बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज, रातू रोड चौक तक सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग गुरूजी के का अंतिम दर्शन के लिए घंटों खड़े रहे.

सड़क के दोनों किनारे उमड़ा जन सैलाब

अंतिम दर्शन के लिए सड़क के किनारे आमलोग

इसके पूर्व दिल्ली गंगाराम अस्पताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में दिवंगत गुरूजी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूजी के निधन की खबर सुनकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और गुरूजी को अपनी श्रद्धांजलि दी.

पीएम ने मौजूद सीएम हेमंत सोरेन को सीने से लगाकर ढ़ाढ़स बंधाया वहीं कल्पना सोरेन के सिर हाथ रखकर हिम्मत दी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी भी गुरूजी के निधन की खबर सुनकर स्पताल पहुंचे और गुरूजी को श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को गले लगाकर उनके दुख की घड़ी में संवदना प्रकट करते हुए गले से लगाया और हिम्मत दी.











