
BIG BREAKING : मैयां सम्मान योजना की राशि इस दिन होगा ट्रांसफर, मेगा कार्यक्रम की तैयारी में जुटी राज्य सरकार
23 दिस. 2024
1 min read
0
170
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI ) : सीएम हेमंत सोरेन अपने सबसे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मैयां सम्मान योजना की पहली किस्त के रूप में 2500 रुपए 28 दिसंबर को जारी करेंगे. यहीं से सीएम महिलाओं के खाते में बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर करेंगे. इसको लेकर सरकार स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लाभुक महिलाओं को आमिंत किया जाएगा. मैयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने किया था वादा
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस योजना की शुरुआत की थी. तब महिलाओं के खाते में 1,000 रुपए प्रति माह भेजे जा रहे थे. चुनाव से पहले इंडी गठबंधन ने इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए करने का वादा किया था. जिसके कारण चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार को प्रचंड बहुमत मिला और लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे हैं. 11 दिसंबर को ही पहली किस्त देने की घोषणा की गई ती, लेकिन तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब जरूर हुआ, लेकिन अब प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त होने वाली है.
सभी जिले के डीसी को मिली जिम्मेवारी
मैयां सम्मान योजना में राशि वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुकों के शामिल कराने की योजना सरकार की है, उनके आवागमन और काने-पीने से लेकर सभी तरह की व्यवस्था जिले के सभी डीसी को सौंपी गई है.











