top of page

BIG BREAKING : नोवामुंडी में टाटा स्टील के कन्वेयर बेल्ट के नीचे मिला क्षत-विक्षप्त शव, मजदूर या चोर ? जांच में जुटी पुलिस

सित. 14

1 min read

0

90

0


ree

चाईबासा ( CHAIBASA ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टाटा स्टील लिमिटेड नोवामुंडी के न्यू डीसीएम प्लांट ओएल-1, 2 तथा 3 माइंस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार की सुबह कन्वेयर बेल्ट मोटर के नीचे एक मजदूर के सिर और हाथ के टुकड़े मिले, जिससे माइंस के मजदूरों में सनसनी फैल गई.


ree

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी

कन्वेयर बेल्ट टाटा स्टील के नोवामुंडी माइंस एलआरपी से बटमबीन प्लांट तक जाती है. सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी की अगुवाई में एक टीम घटनास्थल पर भेजी. पुलिस ने शव के शेष भागों की खोजबीन के लिए टाटा स्टील के सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया.

पुलिस को शव का सिर्फ सिर और एक दायां हाथ ही मिला. अनुसंधान के चलते कन्वेयर बेल्ट के लाइन के डिस्पैच को बंद कर दिया गया. सिक्योरिटी और पुलिस ने मिलकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. नोवामुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव के टुकड़े किसी मजदूर के हैं या फिर चोरी करते हुए किसी बदमाश की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आकर मौत हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

सित. 14

1 min read

0

90

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page