top of page

BIG BREAKING : सारंडा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढ़ेर, मौके से हथियार बरामद

नव. 6

1 min read

0

390

0

ree

 

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. यह घटना जराइकेला थाना क्षेत्र के उड़ीसा-झारखंड बॉर्डर पर शाम करीब तीन से चार बजे के बीच घटी. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों के दस्ते से उनका आमना-सामना हो गया.


 सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार फायरिंग की. दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चलती रही. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

 सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो एसएलआर राइफल और एक .303 राइफल बरामद की है.

 

सूत्रों के अनुसार, एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर है. कोल्हान डीआईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत नक्सलियों के ठिकानों की तलाश जारी रहेगी.

 

नव. 6

1 min read

0

390

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page