
BIG BREAKING : माओवादी सेंट्रल,स्पेशल, जोनल कमेटी के तीन बड़े नेता मुठभेड़ में एक साथ ढ़ेर,अगला टारगेट कौन ? पढ़िए खबर में
सित. 15
1 min read
0
49
0

न्यूज डेस्क
हजारीबाग ( HAZARIBAGH) : बोकारो और गिरिडीह जिला की सीमा से सटे हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पातितिरी के जंगल में अहले सुबह भाकपा माओवादी और सुरक्षा बल के जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन बड़े नक्सली नेताओं को जवानों ने मार गिराया. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी का सदस्य सहदेव सोरेन है, जिसपर 1 करोड़ का इनाम था, वहीं दो अन्य नक्सली नेता स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य और 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम और जोनल कमेटी का सदस्य और 10 लाख का इनामी वीरसेन गंझू को भी जवानों ने मौके पर ढ़ेर कर दिया. तीनों के पास तीन एके-47 रायफल भी बरामद किया गया है. नक्सलियों के सफाए अभियान में सुरक्षा बल की यह बहुत बड़ी कामयाबी है. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है.

दो दिन में दूसरी बड़ी सफलता
रविवार को ही पलामू के मनातू में सुरक्षा बल के जवानों ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के 5 लाख के इनामी मुखदेव यादव उर्फ तुफान को ढ़ेर किया था, जबकि 7 सितंबर को चाईबासा के गोइलकेरा में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया था. अब माओवादी के तीन नेता के ढ़ेर करने के बाद बचे तीन बड़े नक्सली नेताओं सुरक्षा बल के जवानों के टारगेट पर हैं, जिसमें एक-एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा,पतिराम मांझी और असीम मंडल प्रमुख नक्सली नेता है, इनके आलावा अनमोल,मोछू. अजय महतो,अगेन अंगारिया, अश्विन, पिंटी लोहरा, जयकांत और रापा मुंडा शामिल है.











