top of page

राज्य के युवाओं के साथ बड़ा घोखा, स्वीकृत पदों में सरकार कर रही भारी कटौती, आंकडों से आजसू का खुलासा

सित. 12

4 min read

0

48

0

ree

 न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : आजसू ने सरकार की वादख़िलाफ़ी को लेकर सरकार पर हमला बोला है. आजसू पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता ने आजसू पार्टी मुख्यालय, रांची में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सरकार को आँकड़ों के आधार पर आईना दिखाया. उन्होंने सरकार को नौकरी देने में विफल होने पर जमकर कोसा. उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार नौकरी देने में फेल साबित हुई है. सरकार के द्वारा युवाओं के सपनों का क़त्ल किया जा रहा है. सरकार अपने वादे अनुसार नौकरी देने में असफल रही है. युवाओं को हर मामले को लेकर कोर्ट जाना पड़ रहा है.

ree