top of page

BIG BREAKING : रेलवे की बड़ी लापरवाही :  एक ही मालगाड़ी कुछ घंटे में ही दो बार पटरी से उतरी, करोड़ों का नुकसान  

जुल. 18

2 min read

0

46

0

ree

 चक्रधरपुर  ( CHAKRADHARPUR ) :  चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसे का एक नया रिकोर्ड बनाया गया है. यहाँ दुर्घटनाग्रस्त हुई एक ही ट्रेन दो बार डीरेल होकर पलट गयी है. रेल मंडल के डागुवापोशी सेक्शन में मुर्गा महादेव स्टेशन में मालगाड़ी जो देवझर साइडिंग से आयरन ओर लोड कर जा रही थी, गुरूवार की दोपहर दो बजे मुर्गा महादेव स्टेशन यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सबसे चिंता का विषय यह है कि दुर्घटना के बाद आधी सुरक्षित मालगाड़ी को वापस ले जा रही ट्रेन भी देवझर में हादसे का शिकार हो गयी. देवझर में दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी. यानि की एक दिन में एक मालगाड़ी चंद घंटे के अन्दर दो जगह रेल हादसे का शिकार हो गई.

 

ree


आयरन ओर लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे