top of page

मेंस कांग्रेस की बड़ी जीत, सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों को वापस मिली शक्तियां
16 अक्टू. 2024
2 min read
3
206
0
कोर्ट के आदेश को दबाकर बैठी थी पीसीपीओ, रेलवे बोर्ड से मिली फटकार

पीके सिन्हा अध्यक्ष, एस आर मिश्रा महासचिव घोषित, रेलवे ने आदेशपत्र जारी किया
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को एक बार फिर बड़ी जीत मिली है। कोर्ट के फैसले और रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मेंस कांग्रेस का सीओबी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के जारी होने से मेंस कांग्रेस के केंद्रीय समिति के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की शक्तियां वापस प्रदान कर दी गयी है। अब मेंस कांग्रेस अधिकारिक तौर पर रेलवे के सभी कार् य में भाग ले सकेंगे। बताया जा रहा है की दक्षिण पूर्व रेलवे की पीसीपीओ महुआ वर्मा की मनमानी को रेलवे बोर्ड से कड़ी फटकार मिली है। रेलवे बोर्ड से फटकार मिलने के बाद महुआ वर्मा ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सीओबी लिस्ट को जारी किया।





