top of page

झामुमो नेता की गाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार, हालत गंभीर

सित. 28

1 min read

0

56

0

ree

संवाददाता

गुवा( GUVA) : छोटानागरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग चुर्गी गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला उपाध्यक्ष के वाहन ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहा युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए घायल युवक को उठाकर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक मनोहरपुर से छोटानागरा बाजार जा रहा था. उसी दौरान चुरगी गांव के समीप झामुमो नेता की गाड़ी सामने से आ टकराई और युवक अपनी बाइक समेत सड़क पर जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर यातायात नियंत्रण के ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

सित. 28

1 min read

0

56

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page