top of page

सारूडा गोइलकेरा में बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के 5 कमरा हुआ उद्घाटन

नव. 28

2 min read

0

8

0

ree

बंदगांव ( BANDAGAON) : बंदगांव-गोइलकेरा प्रखंड के सारूडा गांव में स्थित बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के पांच कमरा का उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक बिरसा मुंडा, टाटा फाउंडेशन के प्रभारी जिरेन टोपनो ने फीता काटकर की. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया .बच्चों को स्कूल भेजें नमक नुक्कड़ नाटक बच्चों ने बेहतर ढंग से प्रस्तुत की. वहीं शिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, अंधविश्वास, दहेज प्रथा अच्छे गांव अच्छे समाज समेत अन्य विषयों पर नाटक कविता समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल एक आदर्श स्कूल के रूप में इसकी पहचान है .उन्होंने कहा यहां के बच्चे बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जो की आने वाले समय में इस क्षेत्र की एक नई पहचान बनाने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा इस बिहड जंगल क्षेत्र में यह विद्यालय शिक्षा का ज्योति जगाने में सफल रही है. और हम उम्मीद करते हैं कि यहां और शिक्षा का माहौल बेहतर होगा .वही टाटा फाउंडेशन के प्रभारी जिरेन टोपनो ने कहां की टाटा स्टील के सूजन से यहां भवन का निर्माण किया गया है .हम सभी की कोशिश है कि यहां के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इसके लिए अथक प्रयास की जा रही है .उन्होंने कहा आने वाला समय यह विद्यालय इस क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करेगी. कार्यक्रम का संचालन कर्ता आकाश भेंगरा थे.इस मौके पर गोइलकेरा प्रखंड प्रमुख नीरू मणि कोड़ा, गुदड़ी प्रखंड प्रमुख स्वामी भेंगरा, गोइलकेरा जिला परिषद सदस्य शिवरतन नायक ,गुदड़ी जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन,कामरेडा मुखिया संजय चंपिया, साडूगाड़ा पंचायत मुखिया सिकंदर जोंको, बिरकेल मुखिया  चंदन ,जमीन दाता सुला लोमगा, विश्राम बारजो, विक्रांत मुंडा, शशि वाला भेंगरा, रमेश लुगुन कानूराम कोड़ा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

नव. 28

2 min read

0

8

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page