
भाजपा का आरोप- सत्ता दल की नजर घाटशिला के सुदूर क्षेत्र के 50 बूथों पर,राज्य सरकार का टूल किट नहीं बने पुलिस प्रशासन
9 नव. 2025
1 मिनट का लेख
0
0
0

न्यूज डेस्क
घाटशिला ( GHATSHILA) : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने आज घाटशिला उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेसवार्ता के माध्यम से चुनाव आयोग से आग्रह किया कि उपचुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के आवश्यक इंतजाम दुरुस्त किए जाएं.
उन्होंने कहा कि राज्य का सत्ताधारी गठबंधन अपनी करारी हार को देखते हुए धन बल के साथ पुलिस प्रशासन का भी दुरुपयोग कर सकती है.
जनता परिवर्तन के मूड में, सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में
भाजपा सांसद ने कहा कि जनता परिवर्तन के मूड में है. इसलिए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में दिखलाई पड़ रहा. मुख्यमंत्री सहित सत्ताधारी दल के मंत्री ,विधायक, नेताओं की झल्लाहट उनके बयानों में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है.घाटशिला की जनता जागरूक भी है और सचेत भी. लेकिन यह मायावी गठबंधन किसी हद तक गिर सकता है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 बूथों पर सत्ताधारी गठबंधन की नजर
भाजपा सांसद ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 बूथों पर सत्ताधारी गठबंधन की नजर है जिसे प्रशासनिक दुरुपयोग का सहारा लिया जा सकता है. श्री साहू ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया.साथ ही राज्य सरकार के पुलिस प्रशासन से राज्य सरकार का टुलकिट नहीं बनने का अनुरोध भी किया. यह उपचुनाव झारखंड को बचाने ,झारखंड की छवि को बचाने ,झारखंड के सम्मान को बचाने का चुनाव है.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर घाटशिला की जनता भ्रष्ट निकम्मी राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान की शुरुआत करने जा रही है. प्रेस वार्ता में बालमुकुंद सहाय, सरोज सिंह, रोशनलाल चौधरीअशोक बड़ाईक उपस्थित थे.











