top of page

भाजपा ने की कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को राज्य से बाहर करने की मांग

14 नव. 2024

1 min read

0

7

0


ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) :  भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और ज्ञापन देकर मांग किया कि तत्काल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर को  झारखंड राज्य से बाहर किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए.

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा के चंद्रपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल के पक्ष में प्रचार करते हुए एक सभा को संबोधित करने के दौरान मीर ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो सभी को 450  में सिलेंडर मिलेगा चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या घुसपैठिए हो या कोई और हो.


ree



आज  पूरा भारत  एवं झारखंड घुसपैठियों  से जूझ रहा है और  यह एक राष्ट्रीय समस्या है जो बहुत बड़ा रूप ले चुका है. पर कांग्रेस प्रभारी ने  चुनाव के मौके में खुलेआम घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कह कर न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है बल्कि राज्य और देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया है. ऐसे नेता को पूरे राज्य से बाहर करना न्याय उचित होगा, क्योंकि उनके रहते घुस बैठिए अब  सिलेंडर लेने के लिए दिन-रात करके झारखंड में प्रवेश कर जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल ने  ज्ञापन की प्रति एवं  श्री मीर द्वारा दिया गया बयान का वीडियो  चुनाव आयोग दिल्ली को भी भेजा है.  प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.

 

14 नव. 2024

1 min read

0

7

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page