
पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा, रांची,धनबाद जमशेदपुर में नमो युवा रन 21 को
सित. 16
2 min read
0
21
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHi) : प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक ,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने बताया कि 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश ,जिला मंडल स्तर के पदाधिकारी आम जन के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्रमदान के साथ सार्वजनिक स्थानों,शहीद स्मारकों,अस्पतालों,कार्यालयों की सफाई करेंगे.
भगवान बिरसा मुंडा समाधि स् थल पर स्वच्छता अभियान
भाजपा सांसद ने बताया कि रांची महानगर भाजपा द्वारा सुबह 7 बजे भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क हरमू में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान करेंगे. 10बजे प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे.
5 बजे शाम में मनेगा पीएम मोदी जन्मदिन
शाम 4 बजे रातु रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास प्रधानमंत्री जी पर आधारित चित्र प्रदर्शिनी का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,कार्यकारी अ ध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी करेंगे.इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू,विधायक सीपी सिंह,मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ,वरुण साहू भी शामिल होंगे. शाम 5 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. श्री साहू ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

भाजयुमो करेगा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी. शशांक राज ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह जन्मदिवस पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजयुमो झारखण्ड प्रदेश में अनेक सेवा एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करेगा.
“नमो युवा रन” का पोस्टर और विशेष टी-शर्ट का लोकार्पण
प्रेस वार्ता के दौरान “नमो युवा रन” का पोस्टर और विशेष टी-शर्ट का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री राज ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा.
प्रदेश और मंडल स्तर पर भी रक्तदान शिविर आयोजित होंगे.नमो युवा रन का आयोजन देशभर के 75 शहरों में किया जाएगा. झारखण्ड में यह आयोजन रांची, जमशेदपुर और धनबाद में होगा. दौड़ 21 सितम्बर को आयोजित होगी और प्रतिभागियों का पंजीकरण 20 सि तम्बर तक किया जा सकेगा. इस मैराथन का उद्देश्य नशामुक्त झारखण्ड का संदेश देना है. रांची में मैराथन की शुरुआत मोराबादी स्थित बापू वाटिका से होगी और समापन जयपाल सिंह स्टेडियम में होगा. शशांक राज ने कहा कि युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस आयोजन से युवाओं में सेवा भाव, स्वस्थ जीवनशैली और नशामुक्त समाज का संदेश जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु, प्रिंस कुमार, रोमित नारायण सिंह, आइपीएल क्रिकेटर मोनू सिंह, नागपुरी अभिनेता रमन गुप्ता उपस्थित थे.











