top of page

BREAKING : जमशेदपुर के निकट चांडिल में मालगाड़ी के 20 डिब्बे बेपटरी, वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेन रद्द, कई का मार्ग बदला  

अग. 9

1 min read

0

48

0

जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के चांडिल- नीमडीह रेलखंड ( जमशेदपुर के पास ) पर शनिवार को सुबह एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया है.

आद्रा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने बताया कि कई रेलगाड़ियों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है.

 रद्द की गई ट्रेन

ट्रेन संख्या 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस,  20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू,  18183 टाटानगर-आरा को रद्द कर दिया गया है. 12801 पुरूषोतम एक्सप्रेस और 20817 राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग

साउथ बिहार एक्प्रेस और भुनेश्वर-अनंत विहार एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है, ये दोनों ट्रेन हटिया-राुरकेला होकर जाएगी.

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page