
BREAKING : विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे कई भगोड़ों को भारत को सौंप सकता है ब्रिटेन
6 सित. 2025
2 मिनट का लेख
0
56
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल जुलाई महीने में ही ब्रिटेन का दो दिवसीय दौरा किया था, इसके पहले मोदी ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर से जी 20 की बैठक में मुलाकात की थी. दोनों पीएम के बीच व्यापर, आतंकवाद, खालिस्तान समर्थकों और भारत के भगोड़े के प्रत्यर्पण से संबंधी कई मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई थी. जिसका असर अब दिखने लगा है. ब्रिटेन विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे कई भगोड़े और खालिस्तानी आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर सहमत हो चुका है. इसी को लेकर ब्रिटिश टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल का निरीक्षण किया है. जिससे भगोड़ों के प्रत्यर्पण होने की उम्मीद मजबूत होने लगे हैं.

ईडी,सीबीआई,एनआई के अधिकारी कर चुके है ब्रिटेन दौरा
जी 20 की बैठक में ब्रिटिश और भारतीय पीएम के मुलाकात के बाद भारत के कई जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई,एनआई और विदेश मंत्रालय के अधिकारी ब्रिटेन का दौरा किया था और भारत के भगोड़े और खालिस्तानी आतंकवादियों के प्रत्यार्पण पर बातचीत के साथ तमाम कानूनी पहलूओं की समीक्षा की गई थी. उसके बाद जुलाई में ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की एक टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल का द ौरा किया था, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

तिहाड़ जेल का ब्रिटिश टीम ने किया निरीक्षण
ब्रिटिश टीम ने तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी वार्ड देखे. वहां कैदियों से भी बात की. बताया जा रहा है कि टीम ने जेल की व्यवस्थाओं को अच्छा बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के करीब है. किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपए का और हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर आरोप है. ये लोग लंबे समय से ब्रिटेन में रह रहे हैं और भारत सौंपने के विरोध में अदालत के शरम में है. लेकिन अब ब्रिटेन कानूनी सहायता संधि के तहत इन्हें भारत को सौंपने पर लगभग सहमत हो गया है. इसलिए तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था देखने ब्रिटेन की आई थी. निरीक्षण के बाद टीम काफी संतुष्ट दिखी.











