top of page

BREAKING : दिशोम गुरू की पवित्र अस्थि दामोदर नदी घाट में विसर्जित :  मां छिन्मस्तिके और भोलनाथ की सीएम ने की पूजा, देखें तस्वीरों में   

अग. 17

1 min read

0

157

0



ree

 


रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रविवार को अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अस्थि-कलश को लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे.

ree

उनके साथ उनके छोटे भाई बसंत सोरेन, परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मुख्यमंत्री स्थानीय ग्रामीण पारम्परिक विधि-विधान से स्मृति शेष-"गुरुजी" की अस्थियों को पाहन की मौजूदगी में नम आंखों से दामोदर नदी में विसर्जित कर दिया.  

ree

उसके बाद सीएम ने मां छिन्मस्तिके और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. गरीबों के बीच वस्त्र दान किया.

 

ree

रजरप्पा स्थित दामोदर नदी के घाट पर स्थानीय पाहन द्वारा सभी विधिवत रीति-रिवाज का अनुपालन कराते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों से स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अस्थियां विसर्जित कराई गई, अस्थियां प्रभावित करते समय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आंखें नम हो गई. अपने पिता को खोने की पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

ree

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page