top of page

BREAKING : दिशोम गुरु का "संस्कार भोज" : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रामदेव बाबा समेत कई हस्तियां पहुंचे, देखिए तस्वीरों में

अग. 16

2 min read

0

122

0

ree

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के "संस्कार भोज" में उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले नेमरा गांव में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गुरूजी को भावपूर्ण अपनी श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरू रामदोव बाबा, तेलगांना के सीएम रेवंत रेड्डी, कांग्रेस सांसद पपू यादव सहित बड़ी संख्या में बड़ी हस्तियां पहुंचे , वहीं झारखंड के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में भी आम लोग अपने गुरूजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

 

ree

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. राजनाथ सिंह ने गुरूजी की पत्नी रुपी सोरेन के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. रामदेव तो पूरी तरह उनकी चरणों में नतमस्तक हो गए.

 

ree

 रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी से मेरी कई मुलाकातें हुईं। उनकी सहजता, सरलता एवं व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी. गुरुजी सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि अन्य समाज के भी अभिभावक के रूप में जाने जाते थे। मैं अपनी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 

ree

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद पप्पू यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद आर०के० आनंद एवं योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे नेमरा. सभी ने स्मृति शेष-गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. रामदेव बाबा तो पूरी तरह हेमंत सोरेन की मां के चरणों में नतमस्तक हो गए.

ree

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज में सम्मिलित होने हेतु आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास पहुंचे.


ree

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने स्मृति शेष-गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.

ree

गुरूजी के संस्कार भोज में कांग्रेस के सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे.

ree




गुरूजी के संस्कार भोज में आम लोग भी लाखों की संख्या में पहुंचे, सभी ने सीएम हेमंत सोरेन से भेंट उनके प्रति संवेदना प्रकट की.

ree

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page