
BREAKING : ईवीएम में पहली बार उम्मीदवारों की होंगी रंगीन तस्वीरें होंगी, बिहार से होगी शुरुआत
सित. 17
1 min read
0
39
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : बिहार चुनाव में एसआईआर को लेकर विपक्षी पार्टियां खूब हंगामा कर रही है, वहीं भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ईवीएम मतपत्रों के डिज़ाइन और छपाई के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों को उनकी स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए लगातार संशोधन रही है. यह पहल पिछले 6 महीनों में चुनाव प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बेहतर बनाने और मतदाताओं के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए ईसीआई द्वारा पहले से ही की गई 28 पहलों के अनुरूप है.
उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह रंगीन फोटो
भारतीय चुनाव आयोग जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की तस्वीरें और चुनाव चिन्ह रंगीन छपी होंगी. उम्मीदवार का चेहरा फोटो के तीन-चौथाई हिस्से में होगा. दरअसल एक नाम के उम्मीदवार होने के कारण मतदाताओं में कंफ्यूजन पैदा हो जाता था, इसलिए मतदाता सानी से उम्मीदवार की तस्वीर और चुनाव टुन्ह पहचान कर सकें, इसलिए रंगीन फोटो लगाने का फैसला लिया गया है. इसकी शुरूआत बिहार विधानसभा से की जाएगी.
बोल्ड अक्षरों में लिखा होगा नाम
उम्मीदवारों/ नोटा के सीरियल नंबर भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप में मुद्रित किए जाएंगे. स्पष्टता के लिए फ़ॉन्ट का आकार 30 होगा और इसे बोल्ड (गहरा) किया जाएगा. एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट प्रकार और फ़ॉन्ट आकार में मुद्रित किए जाएंगे, जो आसानी से पढ़ने योग्य होंगे. ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम (GSM) पेपर पर मुद्रित किए जाएंगे. विधानसभा चुनावों के लिए, विशिष्ट आरजीबी (RGB) मानों के गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा.











