top of page

BREAKING : हाइवा और कॉलेज बस के बीच सीधी टक्कर, चालक सहित कई छात्र घायल

नव. 22

1 min read

0

26

0

ree

न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA) : पश्चिम सिंहभूम जिले के नोआमुंडी में नोआमुंडी में कॉलेज बस और हाईवा के बीच सीधी टक्कर हो गई है. इस घटना में बस और हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है. वहीं बस में सवार कॉलेज के छात्र भी घायल हैं जिन्हें चंपूआ अस्पताल ले जाया गया है.

 बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त सड़क पर काफी घना कोहरा छाया हुआ था. इसी दौरान नोवामुंडी कॉलेज की बस में सवार होकर छात्र कॉलेज की ओर जा रहे थे तभी अचानक नोवामुंडी जयंतगढ़ के बीच मानिकपुर में सामने से एक तेज रफ्तार हाईवा आ गई. इससे पहले की कॉलेज बस के चालक के द्वारा हादसे से बचने के उपाय किए जाते. हाइवा से बस टकरा गई.

 सामने से दोनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के कारण बस और हाईवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर चिपक गया और हाईवा और कॉलेज बस के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों चालक को बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में भेजा. वही बस में सवार छात्रों को भी इस घटना में चोटें आई हैं. सभी घायल छात्रों को पास के चम्पुआ अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

नव. 22

1 min read

0

26

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page