top of page

BREAKING : भारत का नया डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र लांच, घुसपैठिए के कारण बदल रहा देश का डेमोग्राफी, 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की चार मुख्य बातें

अग. 15

3 min read

0

52

0

ree

 

 

 उपेंद्र गुप्ता

रांची  ( RANCHI ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12वीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देश को संबोधित किया. इस साल पीएम मोदी ने करीब 103 मिनट लंबा भाषण दिया, जो कि इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के लगभग सभी पहलूओं पर बोलें. देश की सुरक्षा से लेकर घुसपैठियों , डेमोग्राफी, दिपावली गिफ्ट, किसान जैसे मुद्दे पर खुल बोलें.  


ree

श्री कृष्ण से प्रेरणा लेकर सुदर्शन चक्र किया लांच

 आज 15 अगस्त है और आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं.

वहीं कल 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन है. ऐसे में पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलें. पीएम ने कहा कि देश कितना भी विकास कर लें, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए वे भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणा से सुदर्शन चक्र लांच कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की सुदर्शन चक्र की भांति देश की सुरक्षा देना चाहता हूं, ये नए भारत का डिफेंस सिस्टम होगा. यह ना केवल देश की रक्षा करेगा, बल्कि दुश्मनों का तबाह भी करेगा.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 10 साल में देश के एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत किया जाएगा. हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में तेजी से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा. इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे. इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं

 

ree

घुसपैठिए के कारण बदल देश का डेमोग्राफी

पीएम मोदी ने घुसपैठियों के संकट को लेकर कहा कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदल रहा है. हम अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते. घुसपैठिए, आदिवासियों को भ्रमित करते हैं. वे आदिवासियों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. मैं देश को इस चुनौती से आगाह करना चाहता हूं. हमने इसके लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है.

दिपावली में जीएसटी रिफॉर्म का मिलेगा गिफ्ट

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी.