
BREAKING : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कोल्हान-सारंडा में सक्रिय भाकपा माओवादी के 10 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर
सित. 25
2 min read
0
126
0

रांची ( RANCHI) : झारखण्ड, सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर गुरूवार को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर (एसटीएफ) के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष भाकपा माओवादी संगठन के 10 सदस्य आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में एक एरिया कमेटी सदस्य और नौ दस्ता सदस्य शामिल हैं. इनमें रांदो बोईपाई उर्फ कांति बोईपाई (एरिया कमेटी सदस्य) और गार्टी कोड़ा, जॉन उर्फ जोहन पुरती, निरसो सीदू उर्फ आशा, घोनोर देवगम, गोमेया कोड़ा उर्फ टारजन, कैरा कोड़ा, कैरी कायम उर्फ गुलांची, सावित्री गोप उर्फ मुतुरी उर्फ फुटबॉल और प्रदीप सिंह मुंडा (सभी दस्ता सदस्य) शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी नक्सलियों का आपराधिक इतिहास भी है और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. सारंडा-कोल्हान क्षेत्र में नक्सली अभियान में यह सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है.

माओवादी मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी,अनमोल जैसे कई बड़े नक्सली नेता सक्रिय
पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान एवं सारंडा क्षेत्र में कई वर्षों से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के ERB (Eastern Regional Bureau) का संचालन केन्द्रीय समिति सदस्य मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल, असीम मंडल, सुशांत उर्फ अनमोल, मेहनत उर्फ मोजू, अजय महतो उर्फ बुधराम, पिन्टु लोहरा, अश्विन, अमित मुण्डा, सालुका कायम एवं सागेन अंगरिया के नेतृत्व में किया जा रहा है. इनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु झारखण्ड पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा एवं केरिपु बल की संयुक्त बलों का अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी





