top of page

BREAKING: भारत-पाक के बीच मैच दुबई में, पर छक्के-चौके लग रहे मुंबई में, कौन पहनेगा बुर्का और कौन बांटेगा सिंदूर ? पढ़िए खबर

13 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

61

0

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 एशिया कप 2025 के बीच पहला मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाना है. दोनों देश के बीच किसी भी फॉर्मेट के मैच में स्टेडियम के अंदर और  बाहर दोनों जगह खूब रोमांच रहता है. पूरी दुनिया में मैच से पहले और बाद फैंस के बीच भी खूब चर्चे होते हैं. लेकिन भारत-पाक के मैच में सियास ना हो यह भी असंभव है. राजनीति के बयानबाज भी अपने बयानों से चर्चे में रहने का मौका नहीं चुकते है. कुछ ऐसा ही मुंबई में शिवसेना( यूबीटी) के उद्दव ठाकरे और भाजपा नेता नितेश राणे के बीच चल रहा है, उद्व ने चौका मारा, तो राणे ने सीधे छक्का ही लगा दिया.    





मैच के दिन शिवसेना यूबीटी की महिलाएं बांटेगी सिंदूर

एशिया कप में भारत-पाक के मैच को लेकर शिवसेना (य़ूबीटी) प्रमुख उद्दव ठाकरे ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना साधा.   उद्व ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का खून अभी सूखा नहीं है. घाव अभी भरा नहीं है. उस समय हम सभी को लग रहा था कि पाकिस्तान अपनी औकात में नहीं रहेगा. पाकिस्तान को दो-तीन टुकड़ों में बांटने के मकसद से एक युद्ध छेड़ा गया था और इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था. लेकिन अब पाकिस्तान के साथ क्यों मैच खेला जा रहा है.

उद्दव ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राज्य में 14 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी. उस दिन सुबह 11 बजे सभी महिलाएं इकट्ठा होकर एक बड़े डिब्बे में सिंदूर की पुड़िया भरकर बांटेगी. अभी समय नहीं बीता है. पीएम मोदी को मजबूती से कहना चाहिए कि यह मैच नहीं होगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप जय शाह को भी देशद्रोही कहेंगे? जैसे आपके कुछ अंधभक्तों ने नीरज चोपड़ा को देशद्रोही कहा था?

आदित्य ठाकरे पहनेंगे बुर्का और संजय राउत बेचेंगे ब्लैक टिकट

उद्दव ठाकरे के बयान के बाद भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने जवाब दिया. राणे ने पहले उद्दव को ठाकरे की जगह उद्दव खान कह कर संबोधित किया, फिर सीधे उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर हमला किया. राणे ने कहा कि "आदित्य ठाकरे खुद कल बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे." वहीं उनके सांसद संजय राउत मरीन ड्राइव पर टिकट ब्लैक करते हुए पाए जाएंगे. 

 

 

 

13 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

61

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page