top of page

BREAKING : संदिग्ध मौत के 18 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, परिजनों व ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन

अग. 18

2 min read

0

12

0

ree

 

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत दिवंगत नर्स भारती महतो की संदिग्ध मौत को लेकर रविवार को परिजनों समेत कई ग्रामीणों ने चक्रधरपुर थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया.

 परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है, जिसके कारण भारती महतो की रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश अब तक नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.

 परिजनों ने सवाल उठाया कि भारती महतो अकेले इतनी ऊंचाई पर फंदे से लटककर जान नहीं दे सकती थीं. उनका आरोप है कि पहले उनकी हत्या की गई और फिर सबूत छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया और हत्या को आत्महत्या में बदलने का प्रयास हत्यारों द्वारा किया गया है. 

 इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टर-बैनर के साथ थाना घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल रहीं. परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही.

 गौरतलब है कि 31 जुलाई को भारती महतो की उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है और इसके पीछे उनके पति का हाथ है, क्योंकि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे.

 अब मौत के 18 दिन बीत जाने के बाद भी मामले की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. इससे परिजन आक्रोशित और बेहद परेशान हैं. न्याय की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने "We Want Justice" के बैनर तले थाने में विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

 

 

अग. 18

2 min read

0

12

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page