
Breaking : लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, सीएमपीडीआई के 8 वाहनों को फूंका
मई 4
1 min read
0
7
0

लातेहार: लातेहार- चतरा और रांची के सीमानर्ती इलाके में शनिवार की देर रात नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र के तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे करने वाली कंपनी सीएमपीडीआई के साइड पर धावा बोला और वहां खड़ी दो ड्रिलिंग मशीन समेत 8 गाड़ियों में आग लगा दी. नक्सलियों की ओर से वाहन फायरिंग की भी करने की सूचना मिल रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है.
पुलिस की टीम पूरे इलाके को सील कर छापामारी भी आरंभ कर दी है. हालांकि घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है? इसकी स्पष्ट सूचना नहीं है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है यह माओवादी संगठन का हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस के द्वारा भी इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी गई है.