
BREAKING : नशे में यात्री बस चला रहा था चालक, अनियंत्रित होकर पलटी, पांच घायल, तीन गंभीर
नव. 28
1 min read
0
76
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी में राम बलराम नामक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस चक्रधरपुर से गुदड़ी जा रही थी. हादसे में पांच यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से तीन महिला यात्रियों की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में धुत्त था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. बस का इंश्योरेंस और पोल्यूशन मार्च के महीने से ही फेल था. इसके बावजूद बस को खुलेआम सड़कों पर यात्रियों को भर कर चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सोनुआ गुदड़ी मुख्य सड़क पर गुंडीदीरी और कोटगड़ा के बीच बस तेज रफ्तार में थी. इसी बीच चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. जिससे बस सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए गैरकानूनी तरीके से सडकों पर दौड़ रही इस तरह के बस से जिला प्रशासन के संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.











