top of page

BREAKING : नरम पड़ने लगे राष्ट्रपति ट्रंप, याद आने लगी मोदी की दोस्ती, क्यों अमेरिका जा रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए खबर में
सित. 6
2 min read
0
121
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बाद जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बीच रिश्तों में खटास पड़ गया था, उसके बाद ट्रंप ने भारत को टैरिफ लगाकर भारत को झुकाने का हर प्रयास किया, लेकिन पीएम मोदी झुकने के बजाय नए संबंध बनाने में जुट गए. चीन में जिस तरह पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति के साथ नजर आए, वैसे ही साफ हो गया अब तो मोदी अमेरिका से काफी दूर चले गए हैं. इसका तत्काल प्रभाव दिख गया, अमेरिका और उनके राष्ट्रपति ट्रंप दोनों को एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो चुकी है और ट्रंप ने स्वीकार भी किया कि चीन के कारण वे भारत और मोदी जैसे दोस्त को खो दिया है.
मोदी मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वे महान प्रधानमंत्री –ट्रंप





