top of page

BREAKING : नरम पड़ने लगे राष्ट्रपति ट्रंप, याद आने लगी मोदी की दोस्ती, क्यों अमेरिका जा रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए खबर में   

6 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

121

0

 न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) :  भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बाद जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बीच रिश्तों में खटास पड़ गया था, उसके बाद ट्रंप ने भारत को टैरिफ लगाकर भारत को झुकाने का हर प्रयास किया, लेकिन पीएम मोदी झुकने के बजाय नए संबंध बनाने में जुट गए. चीन में जिस तरह पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति के साथ नजर आए, वैसे ही साफ हो गया अब तो मोदी अमेरिका से काफी दूर चले गए हैं. इसका तत्काल प्रभाव दिख गया, अमेरिका और उनके राष्ट्रपति ट्रंप दोनों को एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो चुकी है और ट्रंप ने स्वीकार भी किया कि चीन के कारण वे भारत और मोदी जैसे दोस्त को खो दिया है.

मोदी मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वे महान प्रधानमंत्री –ट्रंप  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब मोदी की कमी खलने लगी है, इसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है कि पीएम मोदी उनके सबसे अच्छे दोस्त है. मैं और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे. मेरी, पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है. वे एक महान प्रधानमंत्री हैं. वह महान हैं व्यक्ति है. भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है. वह कुछ महीने पहले यहाँ आए थे और हम रोज़ गार्डन गए थे. ट्रंप ने कहा कि मोदी जी रूस से तेल खरीद रहे हैं, यहीं बात मुझे नहीं पसंद नहीं है. लेकिन यह चिंता की बात नहीं है.

मोदी ने भी ट्रंप की सराहना की

अमेरिकी की ट्रंप ने जब पीएम मोदी को अपना दोस्त कहा और उनकी प्रशंसा में कसीदे पढ़े, तो स्वाभाविक था कि पीएम मोदी जवाब देते. ट्रंप के बयान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के विषय में सकारात्मक मूल्यांकन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन भी करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद ही सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है."

अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी

अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र की 80 वां उच्स्तरीय बैठक 9 सिंतबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पहले पीएम मोदी के 26 सिंतबर को संबोधित करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में 22 सितंबर को एक विशाल सामुदायिक कार्यक्रम 'मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर' का आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी संबोधित करने के लिए तैयार हैं, जिसमें 24,000 से अधिक भारतीय प्रवासी हिस्सा लेंगे. उसके बाद वे 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक बैठक 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी भाग ले सकते हैं. लेकिन इसकी अभी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

 

 

 

6 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

121

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page