top of page

BREAKING : 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में उपस्थित होंगे राहुल गांधी ! गुरूजी के अंतिम संस्कार में नेमरा जाने की भी खबर

अग. 5

2 min read

0

119

0

ree

चाईबासा ( CHAIBASA ) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को चाईबासा के जिला कोर्ट में उपस्थित हो सकते हैं. उनपर मानहानि का केस चल रहा है. राहुल गांधी को की बार कोर्ट द्वारा उपस्थित होने का आदेश दिया जा चुका है, लेकिन राहुल कभी भी कोर्ट में उपस्थि नहीं हुए हैं. इस बार 6 अगस्त 2025 की तारीख कोर्ट ने उनके वकील से पूछकर तय की है, इसलिए इस बात की संभावना है कि राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में उपस्थि हो सकते हैं.

 कई दिनों से कैंप कर रहे हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में उपस्थिति को लेकर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर चाईबासा में किए हुए हैं. राहुल गांधी के कोर्ट में पेशी को लेकर राजेश ठाकुर सारी तैयारियों में जुटे हैं.

ree

 

दो साल से पेश नहीं हो रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करने वाले प्रताप कटिहार ने कहा कि किसी भी नेता को कोर्ट के बुलावे पर इतना भागना नहीं चाहिए. बल्कि कोर्ट का सम्मान करते हुए अपना पक्ष रखना चाहिए. लेकिन राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता के मामले में ऐसा नहीं देखा गया. 2 साल हो गए राहुल गांधी को कोर्ट लगातार बुला रही है लेकिन वह पेश नहीं हो रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट ने खुद उनके सुविधा अनुसार 6 अगस्त की तारीख तय की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 6 अगस्त को राहुल गांधी जरूर कोर्ट में पेश होंगे और अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखेंगे.


ree

गुरूजी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं राहुल

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिवगंत शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. राहुल के नेमरा गांव जाने की सूचना है. अगर राहुल गुरूजी के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, तो संभवत: कल बुधवार 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में भी उपस्थित हो सकते हैं. फिलहाल उनके झारखंड आने के कार्यक्रम की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है.

अग. 5

2 min read

0

119

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page